
मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के निगतपुर गांव के सामने ट्रेन से कट कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया गया कि संतलाल राजभर (55) पुत्र तिवारी राजभर निवासी निगतपुर जोकी शनिवार की देर शाम बाजार से सब्जी लेकर अपने घर को वापस लौट रहा था। वही रेलवे पटरी के किनारे ही उसका घर था जोकी पटरी के किनारे से ही अपने घर की ओर पैदल जा रहा था। इस दौरान एक पटरी से ट्रेन गुजर रही थी की सामने से एक और ट्रेन आ रही थी। दोनों पटरी पर ट्रेन आ जाने से वह घबराकर इधर-उधर करने लगा। लेकिन घबराहट में युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। इस घटना से ग्रामीणों मे शोक की लहर फैल गयी है। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।










