

हरदोई जनपद के बेहटा धीरा बावन स्थित सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी का पावन पर्व गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह, देशभक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान, देशभक्ति गीतों और बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और पूरे वातावरण में देशप्रेम की भावना उमड़ पड़ी।

इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, समूह गान, देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। देशभक्ति गीतों पर किए गए नृत्य ने सभी को भावुक कर दिया, वहीं छोटे बच्चों द्वारा सुनाई गई कविताओं ने खूब तालियां बटोरीं।
विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह एवं संचालक श्री कौशल किशोर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और देश के प्रति सम्मान की भावना देना भी विद्यालय का कर्तव्य है।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस गरिमामय आयोजन में प्रधानाचार्य शिवम, राजीव दीक्षित, विनीत गुप्ता सर, सोनी शर्मा, मनु राठौर, प्राची दीक्षित, प्रियांशी तिवारी, शीतल तिवारी, अनुराधा शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि देश का भविष्य इन नन्हे हाथों में सुरक्षित है और यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। 🇮🇳✨








