
दरभंगा, 16 जनवरी, 2026: जिले में उद्योगों के विकास और स्थानीय उद्यमियों को वित्तीय एवं आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सात निश्चय-3 कार्यक्रम के तहत राज्य में उद्योगों की स्थापना और विकास को प्रमुख लक्ष्य बताते हुए पिछली बैठकों में दिये गए निदेशों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित 23 उद्यमियों से उनके समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारी व बैंक शाखा प्रबंधक को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। उद्यमियों को ऋण स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करने और प्रमाण-पत्र बनवाने का मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही सभी बैंकों के मॉनिटरिंग का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया।
इस अवसर पर सुरूची कुमारी, प्रभारी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, आग्रणी जिला प्रबंधक और उद्योग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उद्यमियों और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया गया।



















