उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साल 2025 के दौरान यूपी पुलिस की उपलब्धियों का लेखा-जोखा किया पेश
उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साल 2025 के दौरान यूपी पुलिस की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त रणनीति अपनाई गई, जिसके चलते इस साल सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए। डीजीपी के अनुसार, पुलिस ने संगठित अपराध, माफिया और शातिर अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीक के उपयोग और इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया। साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स में भी सुधार देखने को मिला है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के कल्याण, आवास, स्वास्थ्य और सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं पर भी जोर दिया गया।
डीजीपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।