
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ समृद्ध भारत समाचार पत्र जिला संवाददाता राजबहादुर सिंह l भिंड के बहुत चर्चित पेशाब कांड के आरोपियों के जमानत हुई निरस्त l सुरपुरा के अजुद्धि पुरा निवासी दलित युवक का अपहरण कर पेशाब पिलाने के मामले में सुनबाई विशेष न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों की जमानत निरस्त कर दी l ज्ञात कि अजुद्धि पुरा निवासी ज्ञान सिंह जाटव ने आलोक शर्मा निवासी दतावाली सोनू शर्मा निवासी सुरपुरा और छोटू ओझा निवासी भिंड पर अपहरण कर पेशाब पिलाने का आरोप लगाया था l
[yop_poll id="10"]












