

*थाना कालांवाली व चौकी चौटाला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई*
मेडिकल नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार, नशे में प्रयुक्त होने वाले 8 हजार 225 गोलियां व कैप्सूल सहित चार दबोचे
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन कालावाली
डबवाली, 23 जनवरी । डबवाली पुलिस पंजाब की सीमा से सटे जिला डबवाली को नशा मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में चौकी चौटाला पुलिस व थाना कालांवाली पुलिस की टीमों ने मेडिकल नशे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में नशे में प्रयुक्त होने वाली करीब 8,225 गोलियां व कैप्सूल सहित तीन युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
1.*थाना कालांवाली पुलिस ने एक घर मे दबिश देकर पकड़ा अवैध कैप्सूलों का जखीरा*-
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 22.01.2026 को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध रूप से नशे में प्रयुक्त होने वाले कैप्सूलों की तस्करी करते हैं । जो उन्होंने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वार्ड न. 11 में स्थित एक घर में दबिश दी तो घर में एक कार्टून में 24 डिब्बे (7200 कैप्सूल) सिग्नेचर के बरामद हुए । जो मौका पर डीसीओ सिरसा केशव वशिष्ठ को बुलाकर मौका पर मकान में मिले दो व्यक्तियों मनप्रीत सिंह और हरदीप सिंह उर्फ जस्सा पुत्र भगवान सिंह निवासी वार्ड न. 11 मंडी कालांवाली के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई ।
2.*चौकी चौटाला पुलिस ने 1,025 गोलियों व कैप्सूलों सहित दो दबोचे*- जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला पीएसआई सतपाल सिंह ने बताया कि उनकी एक टीम गांव चौटाला में गश्त के दौरान मौजूद थी । जो टीम ने संदिग्ध स्थान पर पाए जाने पर दो युवकों को रोका और संदेह के आधार पर दोनों युवकों की नियमानुसार तलाशी ली तो उक्त दोनों युवकों के पास से 800 गोलियां टेम्पेन्टाडोल व 225 कैप्सूल सिग्नेचर बरामद हुए । जो उक्त दोनों युवकों सतपाल सिंह व कालू निवासी चौटाला के खिलाफ कार्रवाई कर डिटेन किया गया ।
ये गोलियां व कैप्सूल एनडीपीएस एक्ट के अंदर नहीं आती इसलिए नशे में इनका दुरुपयोग हो रहा है । पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा समय समय पर मेडिकल संचालकों की मीटिंग लेकर बिना किसी चिकित्सक के परामर्श के दवाइयों को ना बेचें । अगर कोई भी अवैध रूप से इन दवाओं की तस्करी करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों व अपराध शाखाओं को निर्देश दिए हैं कि वे मेडिकल नशे की खरीद फरोख्त करने वालों पर कड़ी निगरानी रखें और इसमें संलिप्त पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करें ।
“नशा तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेडिकल नशे के जरिए युवाओं को बर्बादी की ओर धकेलने वालों के खिलाफ डबवाली पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।”
डबवाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नशा तस्करी या नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी ।










