
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का आयोजन।
मानव मृत्यु बीमारी से कहीं अधिक सड़क दुघर्टनाओ के कारण होती है। फिरोज़ ख़ान
पाली, राजस्थान – 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आज पनिहारी जंक्शन पर सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पाली कलेक्टर एलएन मंत्री आरटीओ पाली एआरटीओ पाली गणपत पुनड़ लोक निर्माण विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता राहुल पवार के निर्देशानुसार जोधपुर पाली हाइवे प्रबंधन के श्रीकांत के मार्गदर्शन में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन परिवहन निरीक्षक पाली मीनाक्षी कैथरीन की उपस्थिति में किया गया।अभियान के दौरान परिवहन विभाग पाली एवं जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने वाहन चालकों, राहगीरों और आम जन को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, गति सीमा का पालन, नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया। इस मौके पर राजस्थान सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित फिरोज़ खान ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पूरे देश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की थीम है—“सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन।”परिवहन विभाग द्वारा इस माह के दौरान विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम, रैली, वर्कशॉप एवं सड़क सुरक्षा संबंधित गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही है जिससे आम जन में सड़क सुरक्षा की संस्कृति को विकसित करने में सहयोग मिल सके.
दिनांक 27/01/2026





