A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

अब पीएम मोदी तक सीधे पहुंचा सकते हैं अपनी शिकायत या आइडिया, सिर्फ 2 मिनट में होगा काम

PMO के आधिकारिक पोर्टल pmindia.gov.in के जरिए आम नागरिक भी प्रधानमंत्री से सीधे कर सकते हैं संवाद

हेडलाइन:
अब पीएम मोदी तक सीधे पहुंचा सकते हैं अपनी शिकायत या आइडिया, सिर्फ 2 मिनट में होगा काम

नई दिल्ली। अगर आपकी कोई शिकायत लंबे समय से सरकारी दफ्तरों में अटकी हुई है या आपके पास देश के विकास से जुड़ा कोई उपयोगी आइडिया है, तो अब उसे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in आम लोगों को सीधा और आसान प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है।

डिजिटल इंडिया के दौर में सरकार ने नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह सुविधा शुरू की है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत, सुझाव या विचार प्रधानमंत्री तक ऑनलाइन भेज सकता है। इसके लिए न किसी सिफारिश की जरूरत है और न ही किसी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

ऐसे शेयर करें अपना आइडिया:
pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘Menu’ में मौजूद Interact With PM विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Share your ideas, insights and thoughts सेक्शन में जाकर अकाउंट बनाकर लॉगइन करना होगा। लॉगइन के बाद ‘Discuss’ विकल्प के जरिए अपना आइडिया साझा किया जा सकता है। कई बार प्रधानमंत्री स्वयं ऐसे विचारों का उल्लेख ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी करते हैं।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया:
शिकायत करने के लिए वेबसाइट पर Write To The Prime Minister विकल्प पर क्लिक करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद Lodge Public Grievance सेक्शन में जाकर संबंधित विभाग का चयन करें और अपनी समस्या विस्तार से दर्ज करें। जरूरत पड़ने पर दस्तावेज भी अपलोड किए जा सकते हैं। शिकायत सबमिट करने के बाद उसका स्टेटस Appeal Dashboard में चेक किया जा सकता है।

क्या है pmindia.gov.in पोर्टल?
यह प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट है, जहां से नागरिक प्रधानमंत्री को पत्र लिख सकते हैं, शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल पर प्रधानमंत्री के भाषण, गतिविधियों और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध रहती हैं।

सरकार का मानना है कि इस पहल से आम आदमी की आवाज सीधे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचेगी और जनसमस्याओं का समाधान और अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!