
कठूमर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश खिंची द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के दो वर्ष पूरे होने पर रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल के कठूमर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे नागरपालिया चेयरमैन शेरसिह मीणा,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनिल बजाज,खेड़ली से संजय गीजगाड़िया राजस्थान चीफ वतन केसरी दैनिक समाचार एवम ब्रह्मण महासभा पदेश उपाध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा,पंकज कटारा,भोला रेटा , राजेश दुधेरी,के अलावा सभी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई,राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अभियान को एक रथयात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश भर में जन जागृति एवम विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने के लिए ये प्रारंभ किया गया है जिससे सभी प्रदेश वासियों को इसकी सही जानकारी और उचित लाभ प्राप्त हो सके










