
सुसनेर: बुधवार को नगर स्थित रेस्ट हाउस में कांग्रेस नगर एवं वार्ड प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की आगामी गतिविधियों, विस्तार और रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने, जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय रहने तथा आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों पर मंथन के साथ-साथ छात्र राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नगर सह मंत्री हर्ष शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की सदस्यता ग्रहण की। एनएसयूआई में शामिल होने पर कांग्रेस व एनएसयूआई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष शर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर हर्ष शर्मा ने कहा कि वे एबीवीपी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट थे और संगठन में चल रहे आंतरिक मतभेदों के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा और एनएसयूआई की नीतियों से प्रभावित होकर संगठन से जुड़ने की बात कही। वहीं कांग्रेस नेताओं ने उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे छात्र राजनीति में सकारात्मक बदलाव बताया। बैठक एवं कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह सरका, कांग्रेस नगर अध्यक्ष क़य्यूम पठान, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष प्रसुन गोयल, पार्षद नईम अहमद मेव, पार्षद राकेश कानुडिया, जावेद कुरैशी, दीपक राठौर सहित कांग्रेस व एनएसयूआई के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट
7415389901










