A2Z सभी खबर सभी जिले की

किसानों को हक का सिंचाई और पेयजल योजना का पर्याप्त पानी मिले – बेनीवाल सांसद बेनीवाल हनुमानगढ़ में

किसानों को हक का सिंचाई और पेयजल योजना का पर्याप्त पानी मिले – बेनीवाल

सांसद बेनीवाल हनुमानगढ़ में इंदिरा गांधी नहर रेगुलेशन कमेटी की बैठक में हुए शामिल

संवाददाता कोजराज परिहार

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा : सोमवार को बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय में इंदिरा गांधी नहर रेगुलेशन कमेटी के बैठक में शामिल होकर संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर जिले के मोहनगढ-रामगढ सहित नहरी क्षेत्र में किसानों की सिंचाई के पानी की कम सप्लाई सहित विभिन्न समस्याओं पर बैठक में चर्चा की, बेनीवाल ने कहा जैसलमेर जिले के किसानों को हक का सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी समय पर नहीं मिलने पर फसले खराब हो जाती हैं इसलिए किसानों को हक का सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी समय पर मिलना चाहिए ताकि किसानों की फसलों का खराबा और आर्थिक नुकसान न हो, किसानों को अक्तूबर में 4 में से 2 समूह पानी की मांग की अगर माँग पूरी नहीं होगी और किसानों को हक का पूरा पानी नहीं मिलेगा तो किसान मजबूरन आंदोलन करेंगे।
इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा में कहा मेरे संसदीय क्षेत्र के बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा जिले को इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पेयजल योजना के अंतर्गत पेयजल के लिए सुचारू पर्याप्त मात्रा में पानी मिले ताकि आमजनता को पेयजल के संकट का सामना नहीं करना पड़े।

Back to top button
error: Content is protected !!