
शाहगंज, जौनपुर, जब से प्रयागराज में महाकुम्भ का पर्व चल रहा है तब से लेकर अभी तक शासन प्रशासन एवं समाजसेवियों द्वारा लगातार उनकी सेवा के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं इसी क्रम में आज तहसील प्रशासन के साथ मिलकर पूर्वांचल न्यूज़ के मुख्य संपादक एवं समाजसेवी रणवीर साहू ने बस स्टैंड के पास जलपान की व्यवस्था की। जिसमें कुंभ मेले से लौट रहे और कुंभ मेले में जा रहे तमाम श्रद्धालुओं ने जलपान ग्रहण किया।
रणवीर साहू ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इतने बड़े महापर्व के श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर नायब तहसील दार बलवंत उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक संजय राय, कस्बा लेखपाल ऋतुराज चौधरी उपस्थित रहें।




