
कुशीनगर में चला तबादला एक्सप्रेस,4 उपनिरीक्षकों सहित 231 पुलिस कर्मियो का हुआ तबादला

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में कुशीनगर पुलिस ने एक साथ 4 उपनिरीक्षकों, हेड कांस्टेबल सहित कुल 231 कांस्टेबलों का तबादला किया है।
जारी की गई सूची के अनुसार, फोटो में अंकित नामों वाले पुलिसकर्मियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों को स्थानांतरित कर संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है।
पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह स्थानांतरण पूरी तरह प्रशासनिक आवश्यकता और कार्यक्षमता के आधार पर किया गया है। इसका उद्देश्य अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना, निष्पक्ष पुलिसिंग को बढ़ावा देना तथा थाना स्तर पर व्यवस्था को मजबूत करना है।
तबादले के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों को शीघ्र ही अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस व्यापक तबादले से जनपद में पुलिस व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।











