A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंडताज़ा खबर

केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश, पायलट और एक बच्चा समेत 7 की मौत

संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा

उत्तराखंड के केदारनाथ में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। ये पूरा हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुआ है। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है।हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है। घटना के बाद NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई है।हालांकि मौसम खराब होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर के मलबे के अवशेष बिखरे हुए हैं।घटना की सूचना घास काटने वाली महिलाओं ने धुंआ देखने के बाद दी।

केदारनाथ में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है ।वह आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। पूरी घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। इस पूरे हादसे में 5 एडल्ट बच्चे और एक बच्चे समेत पायलत की मौत हो चुकी है।

चारधाम यात्रा के दौरान यात्री परेशानी से बचने और चढ़ाई न करने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं।हाल के दिनों में केदारनाथ में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों एक हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले उड़ान भरने से पहले ही एक और हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था।

DUSHYANT VERMA SHRAWASTI UTTARPRADESH

देश–विदेश, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल जगत, एवं धार्मिक ताजा तरीन खबरें। वंदे भारत न्यूज परिवार का हिस्सा बनने एवं खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 👇🏻👇🏻🤙 7905555012दुष्यन्त वर्मा/ जिला संवाददाता वंदे भारत
Back to top button
error: Content is protected !!