
- श्री गंगानगर जिले की उप तहसील हिंदुमलकोट के 3बी बड़ी पक्की के खाता संख्या 125/100के मुरब्बा नम्बर 27 से 31 तक के कुल रकबा7.2350के मुश्तर्का खाता गैर खातेदार के नाम से दर्ज है।
- इस खाता संख्या का की रजिस्ट्री गलती से खातेदार मानते हुए रजिस्ट्री दर्ज कर दी थी ।जिसकी पुष्टि होने पर नायब तहसीलदार महोदय द्वारा इस रजिस्टी को खारिज कर दिया गया है।
- इस खाता संख्या को पोर्टल से हटाने की कारवाही अमल में लाई जा रही है।
- उच्च स्तर पर इसकी जानकारी भिजवा दी गई है।
- राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दी गई शिकायत का निवारण कर दिया गया है।
- परिवादी द्वारा निवारण से शिकायत को बंद कर दिया गया है।
VB live se गुरबचन सिंह की विशेष रिपोर्ट न्यूज और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7891690189




