
शालाएं जिला स्तरीय फुटबॉल चयन प्रतियोगिता का आयोजित हुई , चयनित खिलाड़ी सम्भागीय स्तर पर खेलेंगे
सोनकच्छ नगर के एक निजी स्कूल में गुरुवार को शालाएं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ( संभागीय स्फुतर पर फुटबॉल चयन) आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देवास जिले के विभिन्न विकासखंड से 150 से अधिक बालक बालिका प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 14,17 और 19 वर्ष के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में से चयनित खिलाड़ी संभागीय स्तर पर खेलेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास जिला क्रीड़ा विभाग से सुदेश सांगते, विजय चौधरी,सुनील चौधरी,राजेश सोलंकी उपस्थित थे वहीं विशेष अतिथि –,अनुविभागीय अधिकारी – प्रियंका मीमरोट,विकासखंड शिक्षा अधिकारी–सी.एल.पेठारी,संकुल प्राचार्य चन्द्रकान्ता बेस थी।प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के योग्य खिलाड़ियों का चयन किया गया।इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सोनकच्छ विकासखंड से राहुल सिंह सेंधव,विल्सन निनामा,कपिलेश वाडेकर,संदीप जायसवाल देवास से रवि बिष्ट,सोनाली यादव,खातेगांव से मनीष यादव,बागली से भवानी,का योगदान रहा।विकासखंड शिक्षा अधिकारी-सी.एल.पेरी,संकुल कार्यशाला चंद्रकांता बेस के थे।प्रतियोगिता माध्यम से जिले के योग्य खिलाड़ियों का चयन किया गया।सोनकच्छ विकासखंड से राहुल सिंह उपस्थित थे। सेंधव, विल्सन निनामा, कपिलेश वाडेकर, संदीप अग्रवाल देवास से रवि बिष्ट, सोनाली यादव, खातेगांव से मनीष यादव, बागली से भवानी, का योगदान रहा।कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन मौसमराज पाठक द्वारा किया गया।



