A2Z सभी खबर सभी जिले की

डुमरियागंज ब्लैकमेलिंग कांड में आरोपी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर में नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, भेजा गया जेल

डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जोगिंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर नाबालिग को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को हुई।

नाबालिग युवती ने 17 जनवरी की शाम सल्फास ज़हर खा लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना के कारण उसने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे दमरियागंज बेवा और बस्ती होते हुए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

इलाज के दौरान मंगलवार सुबह युवती की मौत हो गई। मौत से पहले युवती ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आरोपी का नाम लेते हुए उसे अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। यह वीडियो मामले में अहम साक्ष्य माना जा रहा है।

मृतका की भाभी की तहरीर पर डुमरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, आईटी एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!