पीएफसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म वो रात पोस्टर और प्रोमो लॉन्चिंग का भव्य आयोजन अशोक नगर स्थिति पीएफसी फिल्म के ऑफिस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर नगर की मेयर प्रमिला पांडे ने रीबन काट कर और पोस्टर को लांच कर किया। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रमोद गुप्ता बधाई के पात्र हैं। इन्होंने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है क्योंकि यह फिल्म उस सत्य घटना पर आधारित है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आरजे कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप की घटना को कौन भूल सकता है। इस घटना के विरोध में कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा था और पूरे देश के डॉक्टर इस घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रमोद गुप्ता गुप्ता का कार्य अत्यंत सराहनी है। इस जमाने में ऊल जलूल फिल्में बन रही यह एक संवेदनशील फिल्म है। डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता ने बताया कि फिल्म वो रात के सीन में डॉक्टर मौमिता गैंग रेप को चरितार्थ किया गया है जो की सभी के दिलों को झकझोर देने वाली है। उन्होंने बताया कि कानपुर शहर के कई कलाकारों ने फिल्म में अभिनय किया है। इस अवसर पर डॉ इंद्र मोहन रोहतगी, आरसी पाठक, अरविंद सिंह, रतन राठौड़, सुनील बाजपेई, राजेंद्र गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अजय त्रिपाठी, विनीत सिन्हा, जयप्रकाश अवस्थी, सुधीर तिवारी, अरशद अंसारी, कन्धा सिन्हा, राजा सिंह, दीपक त्रिपाठी, नीरज कुमार, राजेंद्र कुमार, विकास, रजनी गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, बबली गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।