
धनबाद : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण कर जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने धनबाद के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, स्वच्छता, जल संरक्षण तथा आधारभूत संरचना से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अंत में उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी नागरिकों से एकता, अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।
#RepublicDay2026








