
धमतरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत धमतरी जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन धमतरी पुलिस द्वारा भव्य हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली गांधी मैदान से प्रारंभ हुई, जिसे पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने बताया कि धमतरी जिले में एक्सीडेंटल मौत के आधे से अधिक मामले बिना हेलमेट बाइक सवारों से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि हेलमेट केवल कानूनी औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोट और मृत्यु को रोकने के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना जरूरी है, क्योंकि कई दुर्घटनाओं में चालक की जान बच जाती है, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति को गंभीर चोट या मृत्यु हो जाती है।
हेलमेट जागरूकता रैली में पुलिस जवानों के साथ समाजसेवी संगठन, परिवहन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूली विद्यार्थी, मोटरसाइकिल चालक और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां प्रतिभागियों ने “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनें–सुरक्षित घर लौटें” और “सावधानी हटी–दुर्घटना घटी” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों एवं नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियाँ लेकर पैदल जागरूकता रैली भी निकाली, जिससे आमजन में सकारात्मक संदेश गया।
धमतरी पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2024 की तुलना में 19 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के मामलों में 6.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह सफलता पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियानों, सख्त कार्रवाई और नागरिकों के सहयोग का परिणाम है। हाल ही में 31 दिसंबर और नववर्ष के दौरान नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया गया, जिससे दुर्घटनाओं पर नियंत्रण में मदद मिली।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरे महीने धमतरी पुलिस यातायात द्वारा स्कूल–कॉलेजों में कार्यशालाएं, जागरूकता रैलियां, चालक परामर्श सत्र, नेत्र परीक्षण शिविर और सड़क सुरक्षा संदेश अभियान आयोजित किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात व्यवहार विकसित करना है।
अंत में धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाला दोनों व्यक्ति हेलमेट अवश्य पहनें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और नशे की अवस्था में वाहन न चलाएं। पुलिस ने संदेश दिया— “आपकी छोटी-सी सावधानी, आपके परिवार की बड़ी सुरक्षा है। सड़क सुरक्षा अपनाएं, सुरक्षित जीवन पाएं।” इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा, सीएससी धमतरी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, जिला परिवहन अधिकारी श्री अब्दुल मुजाहिद, यातायात एवं थाना प्रभारी, पुलिस स्टाफ, शिक्षकगण, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि, स्काउट–गाइड सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





