
0-0x0-0-0# स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पंजीयन कराते हुए महिलाएं 0-0x0-0-0# बांगरदा (खरगोन) स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत ग्रामीण स्तरीय महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्थानीय प्राकृतिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा हर्डिया के नेतृत्व में किया गया।
शिविर के परंपरागत शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य माया सिंह पवार एवं अध्यक्षता कर रही सरपंच उर्मिला मालाकार ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा हडिया एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी टीम द्वारा पुष्प वर्षा के साथ गुलदस्ते भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
इसके बाद शिविर स्थल पर महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सजाई गई पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण महिलाओं को पौष्टिक पोषण आहार की विशेष जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती माया सिंह पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश में नारी शक्ति के उन्मुखीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए समस्त विभागों को नारी शक्ति के प्रति सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से ही शासन की योजनाएं जमीनी स्तरपर पहुंच रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंजीकृत महिलाओं को पोषण पोषण आहार के साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही है। समय पर टीकाकरण किया जा रहा है। सुरक्षित प्रसव हेतु स्वास्थ्य विभाग सजक प्रहरी की तरह कार्य कर रहा है। आपने महिला एवं बाल विकास विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत से ही ग्रामीण महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। अगर महिलाएं जागरूक होगी तो हमारी सरकार का *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार* का नारा हकीकत में बदलेगा।
समापन सत्र में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा हर्डिया ने इस प्रतिनिधि को बताया कि शिविर के दौरान सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक 106 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निशुल्क औषधि प्रदान की गई साथ ही 47 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर कर उनको पोषण आहार एवं अन्य सावधानियो के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा में महिलाओं के साथ अन्य