
- श्री गंगानगर जिले के हिंदूमल कोट उप तहसील के गांव फतुही के एक निजी विद्यालय में स्कूल बस पिछले 11 वर्ष से बच्चों को स्कूल से बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रही है ।जिसकी तरफ न शिक्षा विभाग और ना ही कोई पुलिस प्रशाशन इसकी और ध्यान दे रहा है ।इतने बड़े बस हादसों के बावजूद भी प्रशासन अभी बच्चों की स्कूल बस के हादसे का इंतजार कर रहा है।इस निजी विद्यालय में बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल बस के अलावा एक लगभग पंजाब नंबर एक जीप भी है जिससे लगातार हादसों का डर बना रहता है ।जीप में ननिहाल को लाना ले जाना किया जाता है जबकि जीप भी फिटनेस समाप्त है ।
- सबसे बड़ी चिंता वाली बात इस विद्यालय के अध्यापक से बात की तो हौसले बुलंद अध्यापक ने इसकी फिटनेस संबंधी बात की तो उसने झूठ पे झूठ बोलकर बात को टालने का प्रयास किया।झूठ की मानो झड़ी लगा दी हो
- झूठ नंबर 1 गाड़ी का फिटनेस करवाने को दे रखे है।जबकि इस गाड़ी को 11 वर्ष हो चुके है अनफिटनेस हुए को।
- झूठ नंबर2 गाड़ी को मैने घर पर रोक रखा है ,जबकि पिछले 6 माह से निरंतर गाड़ी रोड पर दौड़ रही है हमारे पास वीडियो उपलब्ध है 6 माह की
- झूठ नंबर3 हमारे साथ किसी अखबार वाले का नाम लेते हुए दबाने का असफल प्रयास किया जिसकी ऑडियो स्टेटमेंट हमारे पास उपलब्ध है।
- झूठ नम्बर5 जिला शिक्षा अधिकारी को इस बारे में बताने का बोला तो बिना किसी डर भय के हंसने लगे मानो जिला शिक्षा अधिकारी के साथ कोई सीधा संपर्क या पैसा जाता हो।
- इस तरह की भाषा का उपयोग एक अध्यापक का होना मानो जैसे बच्चों को पढ़ना तो दूर क्या शिक्षा ग्रहण करेंगे बच्चे।क्या बच्चे बड़े होने पर क्या ips IAS बन पाएंगे जहां का वातावरण ही ऐसा ही वहां से क्या उम्मीद की जा सकती है।
- इस पूरी रिपोर्ट की पुष्टि और स्कूल का नाम उजागर कल डीईओ साहब की स्टेटमेंट के बाद आपके साथ रूबरू करेंगे आप जुड़े रहे हमारे साथ।
- गाड़ी की वीडियो और ऑडियो कल डीईओ साहब के पास जाने के माननीय शिक्षा मंत्री के पास भेजने के बाद होने वाली कारवाही आपके साथ रूबरू करेंगे आप जुड़े रहे हमारे साथ
- GURBACHAN SINGH वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज की खास रिपोर्ट
- आपके पास भी कोई निजी विद्यालय की ऐसी रिपोर्ट है तो संपर्क करे 7891690189








