A2Z सभी खबर सभी जिले की

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पैसे मांगने पर आरोपी ने दी गंभीर चेतावनी

गिरजा शंकर अवस्थी

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पैसे मांगने पर आरोपी ने दी गंभीर चेतावनी

हमीरपुर/चित्रकूट।

पुलिस टुडे समाचार पत्र के मंडल प्रभारी (चित्रकूट) अत्रि कुमार यादव को जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाया है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर उनसे पैसे लेने के बाद अब आरोपी रकम लौटाने से इनकार कर रहा है और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

जानकारी के अनुसार अत्रि कुमार यादव, निवासी सुमेरपुर, जिला हमीरपुर से दिनांक 25 अगस्त 2025 को कृष्ण कांत उर्फ गोलू नामक व्यक्ति ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर कुल ₹4500 रुपये लिए थे। इसमें ₹1400 फोनपे के माध्यम से तथा ₹3100 रुपये नगद शामिल हैं। आरोपी का मोबाइल नंबर 9021212788 बताया गया है।

पीड़ित पत्रकार का कहना है कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने साफ शब्दों में रकम लौटाने से इनकार कर दिया और कहा— “जो करना हो कर लो।” आरोप है कि इसके साथ ही आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि रास्ते में मिलने पर एक्सीडेंट करवा देगा या किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से जान से मरवा देगा।

घटना के बाद पत्रकार और उनका परिवार भय और गहरे मानसिक तनाव में है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि यदि उनके अथवा उनके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कृष्ण कांत उर्फ गोलू की होगी।

मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। संगठनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।संपर्क:अत्रि यादवमोबाइल: 9936757486

Back to top button
error: Content is protected !!