
पलवल न्यूज
पलवल जिले में यमुना नदी में पानी का लेवल बढ़ने से बहुत सारे गांव खाली हो गए हैं अफरा तफरी का माहौल बन गया है प्रशासन ने गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के आदेश जारी कर दिए । पुलिस प्रशासन की ड्यूटी सख्त कर बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में लगा दिया है पानी ने अपना विकराल रूप ले लिया । यह तो प्राकृतिक आपदा है मिलजुल कर ही ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निबटा जा सकता है
पलवल न्यूज










