

चित्रकूट 20 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राधव प्रेक्षागार में गणतंत्र दिवस रैतिक परेड एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में, अपर पुलिस अक्षीक्षक सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राधव प्रेक्षागार में 26 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, अनुशासित एवं भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने रैतिक परेड की तैयारियों, परेड की ड्रिल, अनुशासन, वर्दी की एकरूपता, समयबद्धता तथा समन्वय पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा सुरक्षा में चूक न हो, इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन व्यवस्थाओं तथा पेट्रोलिंग को सुदृढ़ रखने के भी निर्देश दिए।
गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल,क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली,क्षेत्राधिकारी फायर यदुनाथ सिंह ,क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।






