A2Z सभी खबर सभी जिले कीखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यखेलगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़शिक्षासड़क परिवहनसमाचारसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, सिरियातोंगर (गढ़वा) के विद्यार्थियों ने अनुमंडलीय अस्पताल, नगर उँटारी का शैक्षणिक भ्रमण किया*

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, सिरियातोंगर, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) के छात्रों ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल, नगर उँटारी का शैक्षणिक भ्रमण किया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा, 17 दिसंबर 2025_ बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, सिरियातोंगर, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) के छात्रों ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल, नगर उँटारी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अस्पताल की कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य सेवाओं की संरचना, विभिन्न विभागों की भूमिका तथा रोगियों की देखभाल की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष ज्ञान मिला।

भ्रमण के दौरान प्राथमिक उपचार, आपातकालीन सेवाएँ, ओपीडी व्यवस्था, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अनुभवात्मक अधिगम से छात्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास हुआ।

विद्यालय के माननीय निदेशक *श्री मनीष सिंह* ने कहा, “विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली से परिचित कराना आज के समय की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण न केवल बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करते हैं।”

उप‑निदेशक *श्री युवराज सिंह* ने कहा, “विद्यालय का उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है; हमें विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी एवं व्यवहारिक ज्ञान से सशक्त बनाना है। अस्पताल भ्रमण से मिली समझ भविष्य में उन्हें सजग एवं संवेदनशील नागरिक बनने में मदद करेगी।”

प्राचार्य *श्री रविश प्रजापति* ने कहा, “पाठ्यपुस्तकों से परे व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने वाले ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अधिक संवेदनशील, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं।”

भ्रमण में विद्यालय के शिक्षकगण—श्रीमती अनामिका प्रजापति, श्री राजकुमार, श्रीमती भावना ओझा, श्री रवि शंकर वर्मा, श्रीमती नीतू सिंह, सुश्री प्राची पाठक, श्रीमती अलका तिवारी, सुश्री रूबी घोषाल, सुश्री गार्गी जायसवाल एवं श्री कृष्णकांत गुप्ता—सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

 

अंत में विद्यालय परिवार ने अनुमंडलीय अस्पताल, नगर उँटारी के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!