
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
बेतवा नदी में प्रतिबंधित पनडुब्बी से अवैध खनन जारी
एनजीटी के नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
झाँसी।
बेतवा नदी में अवैध खनन का खेल लगातार तेज होता जा रहा है। गरौठा तहसील क्षेत्र के कुडरी घाट पर खनन माफियाओं ने प्रशासनिक डर को दरकिनार करते हुए नदी की धारा मोड़ दी है और भारी-भरकम पोकलैंड मशीनों के साथ प्रतिबंधित पनडुब्बियों का इस्तेमाल कर बालू का दोहन कर रहे हैं। यह सब कुछ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि खनन पट्टा भले ही नदी क्षेत्र में आवंटित है, लेकिन माफिया खेतों में गहराई तक खुदाई कर जमीन को खोखला कर रहे हैं। प्रशासन की नाक के नीचे संचालित यह अवैध गतिविधि न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रही है
,
बल्कि आस-पास की कृषि भूमि और जलस्तर के लिए भी गंभीर खतरा बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खनन कार्य रोकने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन न तो अधिकारियों द्वारा मौके पर कोई बड़ी कार्रवाई की गई और न ही अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खनन माफियाओं पर तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए इस अवैध दोहन पर लगाम लगाई जाए, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।










