
नेताओं के आगे नतमस्तक होने वाले अधिकारी मीडिया पर अंकुश लगाने का दुस्साहस कर रहे हैं
वन्दे भारत न्यूज़ चैनल उज्जैन
लगता है भाजपा सरकार को बदनाम करने का अधिकारी रच रहे षड्यंत्र
क्या भाजपा राज में महाकाल मंदिर समिति को पत्रकारों की जरूरत नहीं…? नेताओं के सामने बेबस अधिकारी पत्रकारों पर कर रहे जोर…
अब मंदिर में पत्रकारों पर बंदिश लगाने के इरादे से नया नियम थोपा …. नहीं चलेगा प्रेस कार्ड… प्रोटोकाल से अनुमति लेने पर ही कव्हरेज के लिए अंदर जा सकेंगे।
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष पहलवाडिया के निर्देश पर रोका जा रहा ख़बरनवीसों को। यह निर्णय किस वजह से लेना पड़ा यह स्पष्ट नहीं है।
अधिकारी नहीं चाहते मंदिर में होने वाली हर गतिविधि पर पत्रकारों की नज़र रहे? कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा इस विषय में संबंधित अधिकारी से बात करेंगे। पत्रकारों के हित में निर्णय लेंगे।
नियम की अवहेलना करते हैं इंदौर के नेता और उनके पुत्र… सजा दी जा रही पत्रकारों को