
महोबा: पवा गांव में बीएलओ का काम देख रहे शिक्षामित्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला
महोबा जनपद के पवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कन्या प्राइमरी विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र व बीएलओ (BLO) शंकर लाल राजपूत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक कुएं में मिला। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में चल रही एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के दबाव और मानसिक तनाव के चलते उन्होंने अपनी जान दे दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू कर कब्जे में लिया। नियमानुसार पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है और अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
बताया जा रहा है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान देश के कई राज्यों में बीएलओ की मौतों की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं, जिससे फील्ड में काम कर रहे कार्मिकों में रोष और चिंताएं बढ़ी हैं।






