
जिला संवाददाता हरिओम
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र की चौकी नवीगंज में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान संध्या के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय कृष्णा गुप्ता की पुत्री थी।
संध्या ने अपने घर के सामने वाले कमरे में अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली। परिजनों को जब उसका शव लटका हुआ मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची।
थाना प्रभारी बेवर अनिल कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने नियमानुसार पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए हैं।
युवती के भाई अंशु गुप्ता का घर नवीगंज कस्बे में मस्जिद के पास स्थित है। परिवार में इस आकस्मिक घटना से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी।