
झालावाड़। राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर अंजली मीणा एवं किरण सच्चर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता किरण सच्चर ने किया। मंचासीन अतिथियों में कनिष्ठ सहायक अंजली मीणा, पंजाबी महासभा के सचिव श्री विश्वनाथ जी सच्चर, पुस्तकालय की पाठक शबाना जी, समुद्र सिंह, पवन नरेंद्र सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से किया गया। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय के पाठकों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तथा गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए। मंचासीन अतिथियों ने भी गणतंत्र दिवस पर अपने प्रेरणादायी विचार रखे।
कनिष्ठ सहायक अंजली मीणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पाठकों को प्रेरित किया, वहीं परामर्शदाता किरण सच्चर ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में सभी पाठकों ने 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया।
इस आयोजन में पुस्तकालय के होमगार्ड विश्वराज सिंह, शीला कलाल एवं कालूलाल जी का विशेष सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त परामर्शदाता किरण सच्चर द्वारा किया गया।




