
रीठी, कटनी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
रीठी नगर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष होने वाले विशाल धार्मिक आयोजन का यह 22 वां वर्ष है और इस वर्ष सिद्धन धाम लोढ़ा के परम पूज्य बाल संत जी महाराज के कृपा पात्र प्रसिद्ध महंत श्री सीताराम शरण जी महाराज अपने श्री मुख से 5 जनवरी से श्री राम कथा सुनाएंगे एवं श्री राम महायज्ञ के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण भी होगा। आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। समूचे नगर को ध्वज-पताकाओं से सजाया जा रहा है, कथा स्थल पर भव्य पंडाल भी बनकर तैयार हो चुका है। देखा गया कि प्रतिवर्ष होने वाले इस धार्मिक आयोजन से उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
दोपहर दो बजे से होगी कथा
कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि आगामी 5 जनवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी और महाराज जी की भव्य अगवानी की जाएगी। बताया गया कि इसी दिन श्री राम महायज्ञ की शुरुआत भी वैदिक मंत्रों के साथ होगी साथ ही असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण की प्रतिदिन प्रसिद्ध कथावाचक और आयोजन के संरक्षक डॉक्टर रजनीश शास्त्री जी के सानिध्य में प्रतिदिन प्रात 8 बजे से 12 बजे तक संपन्न होंगे। कथा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया है। जगदीश अग्रवाल, संतोष पटेल, राजेश कंदेले, संतोष राय, मिल्लू लाल चक्रवर्ती, सोनेलाल पटेल, मुकेश कंदेले, कंछेदी पटेल, सीताराम पटेल, दूज्जी पटेल, अज्जू पटेल, प्रभु नारायण दुबे, गुलाब सिंह, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल , हैप्पी अग्रवाल, विपिन जैन, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुनील दुबे, मोंटू राय, संदीप राय, राशु कंदेले सहित अन्य नागरिक ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।




