A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशजबलपुरताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेश

विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं, दो वर्ष में 371 करोड़ रूपये के हुए विकास कार्य-महापौर अन्नू

  1. खास बातें
  2. 1– 7 माह में 87 करोड़ रूपये ठेकेदारों को हुआ भुगतान
  3. 2– लीज के लगभग 1 हजार प्रकरण 2 वर्ष में हुए स्वीकृत
    3– अब नगर निगम पेंशनर्स को 46 प्रतिशत महँगाई राहत भुगतान को मिली मंजूरी

जबलपुर से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ साधारण सभा की बैठक के प्रारंभ में सदन को संबोधित करते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि शहर में दो वर्षो के कार्यकाल में सडक़ों एवं नालियों पर 371 करोड़ रूपये की राशि से विकास कार्य कराये गए है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य नहीं रूकेंगे बल्कि शहर में विकास कार्यो को और गति प्रदान की जायेगी इसके लिए जो भी राशि की आवश्यकता पड़ेगी उनके द्वारा विशेष प्रयास किया जायेगा और राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आगे कहा कि पार्षद मद और अन्य मदों के जो भी कार्य कराये जा रहे हैं, उन कार्यो का ठेकेदारों को नियमित रूप से भुगतान भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 7 माह में पार्षद मद और अन्य मदों के कार्यो का 87 करोड़ रूपये ठेकेदार को भुगतान किया गया है।
इसके पश्चात साधारण सम्मेलन के सूचना पत्र में उल्लेखित शहर हित के सभी 49 विषयों पर चर्चा की जाकर सभी विषय सर्वसम्मति से पारित किये गए। इसके लिए भी महापौर ने सदन के सभी अपने पार्षद साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि पहले के जैसे इस बार शहर में गर्मी के दिनों में किसी तरह का कोई जल संकट किसी भी वार्ड में नहीं हुआ और न ही बारिश के मौसम में शहर या शहर के किसी भी बस्ती में बहुत ज्यादा जलप्लावन की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। इसका एक मात्र कारण है कि इन दोनों गंभीर विषयों पर हमने लगातार पहले से ही काम करते आए और अभी भी इस दिशा में काम चल रहा है। जिससे कि भविष्य में न जल संकट की स्थिति निर्मित होगी और न ही जलप्लावन की।
महापौर श्री अन्नू ने आगे कहा कि इसी तरह हमने लीज के प्रकरणों में पूरी तरह पारदर्शिता रखते हुए लगभग 1 हजार प्रकरण 2 वर्षो में स्वीकृत हुए हैं जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि नगर निगम पेंशनर्स को 42 प्रतिशत के स्थान पर 46 प्रतिशत महँगाई राहत भुगतान करने, छटवॉं वेतनमान प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को महँगाई भत्ते की दर में वृद्धि किये जाने, निगम अधिकारियां, कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़े हुए महँगाई भत्ता प्रदान करने के प्रस्ताव भी सदन में सर्वसम्मति से पास किये गए। महापौर ने बैठक के अंत में पुन: एक बार निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नेताप्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के साथ सभी पार्षद साथियों के प्रति साकारात्मक विचारों को प्रस्तुत करने और सर्वसम्मति से सभी विषयों को पास करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!