
शुक्लागंज में गंगा नदी में हो रही तेजी से कटान के कारण मिश्रा कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्र खतरे में आ गए हैं काटन अब बाढ़ नियंत्रण केंद्र के काफी करीब पहुंच गई है क्षेत्र वासियों के मन में दहशत फैल गई है स्थानी निवासियों के अनुसार गंगा नदी में दो दिनों से जल स्तर में मामूली से वृद्धि होने के कारण काटन की गति अचानक तेज हो गई है नदी का बहाव शुक्लागंज की तरफ होने के कारण मिश्रा कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया है यदि यही स्थिति बनी रही तो अनुमान है कि एक महीने के अंदर काटन आवासीय क्षेत्र को अपने जग में ले लेगी शासन की लापरवाही के चलते लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है








