
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा ✅ गढ़वा : नगर उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 नवंबर 2025 को राधा कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक को दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान गोली मारकर घायल करने एवं लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार, लूटा गया सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
घटना के बाद नगर उंटारी थाना कांड संख्या 184/2025, दिनांक 30.11.2025, धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए सत्येन्द्र नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बंशीधर नगर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम को नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा एवं यशोधरा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) गढ़वा का सहयोग प्राप्त हुआ।

तकनीकी एवं मानवीय सूचनाओं के विश्लेषण के आधार पर सोनू कुमार (29 वर्ष), पिता सदन राम, निवासी बस स्टैंड काली मंदिर, थाना शक्तिनगर, जिला सोनभद्र (उप्र) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों राजकुमार उर्फ गोलू उर्फ गज्जू (21 वर्ष), पिता राजू राम तथा रौशन कुमार (25 वर्ष), पिता विजय राम की संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की सफेद अपाची मोटरसाइकिल, पिस्टल, देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, लूटा गया बैग, चाबी का गुच्छा, घटना के समय पहने कपड़े, जूते एवं मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हथियार महदेइया जेल के पास छिपाकर रखा गया था, जबकि लूटा गया बैग और चाबी रेणुकूट में फेंकी गई थी।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 28 नवंबर 2025 को ज्वेलर्स की रेकी की गई थी और 29 नवंबर को घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद तीनों बंशीधर मंदिर होते हुए बाईपास के रास्ते उत्तर प्रदेश भाग गए थे। इससे पहले भी इन अपराधियों द्वारा 15 नवंबर 2025 को शक्तिनगर में एक स्वर्ण व्यवसायी से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका मामला शक्तिनगर थाना में दर्ज है।
तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। सोनू कुमार एनडीपीएस एक्ट, राजकुमार हत्या के मामले तथा रौशन कुमार हत्या एवं अन्य संगीन मामलों में आरोपी रह चुका है।
इस कार्रवाई में शामिल टीम के प्रमुख सदस्य थे:
सत्येन्द्र नारायण सिंह, नीरज कुमार, यशोधरा, चिरंजीवी मंडल, जितेन्द्र कुमार आजाद, उपेन्द्र कुमार, रजनी रंजन, आकाश कुमार, राहुल कुमार सिंह, अनिमेष शांतिकारी, विष्णुकांत, गुलशन कुमार गौतम, अरुण कुमार रवानी, जर्नादन राउंत, अमित प्रशांत, आदित्य कुमार नायक, श्याम बिहारी, नरेश मांझी, पवन कुमार, अमित कुमार सहित तकनीकी शाखा एवं विभिन्न थाना प्रभारियों की टीम।








