A2Z सभी खबर सभी जिले की

संजेली गो-हत्या कांड: आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग, बजरंग दल ने थाना रायपुरिया में सौंपा ज्ञापन

 संजेली गो-हत्या कांड: आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग, बजरंग दल ने थाना रायपुरिया में सौंपा ज्ञापन

रायपुरिया/झाबुआ। रविराज

संजेली क्षेत्र में सामने आए जघन्य गो-हत्या कांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर आज बजरंग दल द्वारा थाना रायपुरिया में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर झाबुआ जिले के गोभक्त एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि गोभक्त कार्यकर्ताओं की सजगता और सतर्कता के चलते संजेली के जंगल क्षेत्र में संचालित अवैध गौ-हत्या एवं कत्लखाने की मंडी का खुलासा हुआ था। जानकारी के अनुसार उक्त कत्लखाना जंगल क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर तक फैला हुआ था, जहां निर्दयतापूर्वक गो-हत्या कर मांस को विभिन्न स्थानों तक पहुंचाया जा रहा था और खुलेआम मांस की दुकानें सजाई जा रही थीं।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि यह मामला न केवल कानून व्यवस्था से जुड़ा है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भी है, इसलिए आरोपियों को उदाहरणात्मक दंड मिलना चाहिए।

कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, पूरे नेटवर्क की जांच तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!