उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक में छाया रहा एस आई आर का मुद्दा

बलिया-बैरिया। समाजवादी पार्टी बलिया के एसआइआर प्रभारी अवलेश सिंह बैरिया स्थित एक मैरेज हाल में विधानसभा अध्यक्षों, एस आई आर प्रभार‍ियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर (संभावित मतदाता सूची) के तहत बचे हुए लोगों के फार्म भरवाने पर चर्चा करना था।अवलेश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे बूथ स्तर पर उन लोगों के फार्म भरवाने पर विशेष ध्यान दें, जो वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। अवलेश सिंह ने यह भी बताया कि कुछ स्थानों से यह सूचना मिली है कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) हमारे समर्थकों को परेशान कर रहे हैं और फार्म का रिसीविंग नहीं दे रहे हैं। कुछ जगहों पर गणना प्रपत्र भी नहीं दिया गया है। इस संबंध में शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है। बैठक में बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव और घर-घर जाकर पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से छूटे हुए लोगों के फार्म गंभीरता से भरवाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा, तो वे कई सरकारी सुविधाओं और अधिकारों से वंचित हो सकते हैं।बैठक में मुख्य रूप से बीरबल राम संजय मिश्र शिव शरण तिवारी विनायक मौर्य शामू ठाकुर अंगद मिश्र संजय नट उमेश यादव अजय यादव कालीचरण बिंद आदि उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता दशरथ यादव व संचालन शैलेश सिंह ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!