A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

सीआईए स्टाफ डबवाली, सीआईए स्टाफ कालांवाली व थाना ओढ़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई वांछित 05 आरोपी काबू

बड़ी कार्रवाईः– सालमखेड़ा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी
सीआईए स्टाफ डबवाली, सीआईए स्टाफ कालांवाली व थाना ओढ़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई वांछित 05 आरोपी काबू

रिपोर्टर इन्द्र जीत

लोकेशन कालावाली

डबवाली, 05 जनवरी । डबवाली पुलिस द्वारा अपराध व आपराधिक वारदात में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है । जिसके तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांव सालमखेड़ा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस मामले में सीआईए स्टाफ डबवाली, सीआईए स्टाफ कालांवाली तथा थाना ओढ़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए हत्या में संलिप्त 05 वांछित आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री संदीप धनखड़, एचपीएस ने थाना कालांवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मामले से जुड़ी अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिनांक 29.12.2025 को हरमेल सिंह पुत्र रामकृष्ण उर्फ बब्बू निवासी देसूजोधा जिला सिरसा ने ब्यान किया कि दिनांक 28.12.2025 को रात करीब 9.20 बजे सूचना मिली कि उसके भाई गुरमेल सिंह उर्फ लक्खा सिंह का सालमखेड़ा में झगड़ा हो गया है । जो जब वह औढ़ा पहुंचा तो उसे पता चला कि इआरवी स्टाफ ने उसे सिविल अस्पताल औढ़ा में भर्ती करवाया है । जो उसने अपने भाई को सिरसा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां से गंभीर हालत के चलते उसके भाई को अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में रेफर किया गया । जो अग्रोहा अस्पताल पहुंचते ही उसके भाई की मृत्यु हो गई । जो आरोपियों द्वारा जानलेवा हथियारों से हमला कर उसके भाई गुरमेल उर्फ लक्खा को घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई । जो आरोपियों के खिलाफ थाना औढ़ा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1),191(3) व 190 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार सीआईए स्टाफ डबवाली, सीआईए स्टाफ कालांवाली व थाना औढ़ा की टीमें गठित की गईं । जिसके तहत पुलिस टीमों ने घटनास्थल के सूक्ष्म निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को काबू कर लिया ।
जो मामले की जांच के दौरान दिनांक 02.01.2025 को एक आरोपी हैप्पी सिंह पुत्र लाधू सिंह उर्फ लदी राम निवासी सालमखेड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 04 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।
जो अब वारदात में संलिप्त 05 अन्य आरोपियों को काबू किया गया है ।
1. आरोपी 1: जसदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र चमकौर सिंह निवासी सालमखेड़ा
2. आरोपी 2: हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र प्रकाश सिंह उर्फ पप्पा निवासी गांव डबवाली
3. आरोपी 3: गगनदीप सिंह पुत्र नेहरू सिंह निवासी सालमखेड़ा
4. आरोपी 4: सुखविन्दर उर्फ पिन्दा पुत्र मशरेट सिंह निवासी सालमखेड़ा
5. आरोपी 5: हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सतनाम सिंह निवासी चकेरियां
पूछताछ में खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक से उनका पूर्व में विवाद चल रहा था । इसी रंजिश के चलते उन्होंने एक राय होकर युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका पाकर हत्या को अंजाम दिया ।
आगे की कार्रवाई
• आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा
• हत्या में प्रयुक्त हथियार/साधन की बरामदगी
• अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी ।
पुलिस का संदेश
उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप धनखड़, एचपीएस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
“डबवाली पुलिस अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!