A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़नई दिल्लीमहासमुंदशिक्षासबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

सूचना के बगैर लगातार अनुपस्थित है स्कूल के प्रधान पाठक

सूचना के बगैर लगातार अनुपस्थित है स्कूल के प्रधान पाठक

महासमुंद। महासमुन्द जिले के सरायपाली ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है शिक्षकों की मनमानी सामने आ रही है ऐसे में बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा यह सवाल खड़ा हो जाता है। दरअसल सरायपाली विकास खंड के सूदूरवर्ती ग्राम अमेलडीह में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक बिना कोई सूचना लंबे समय से अनुपस्थित हैं, बिना सूचना के स्कूल में अनुपस्थित रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है, लेकिन लापरवाही बरतने वाली प्रधान पाठक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है,। बता दें कि प्रधानपाठक नुरपोलाल भोई इस सत्र स्कूल खुलने के कुछ दिन बाद से 10 दिनों तक अर्जित अवकाश में थे, जो विगत 6 जुलाई से शाला में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, और न ही इसकी सूचना किसी को दी गई है। ऐसे में शिक्षा में गुणवत्ता कैसे आएगी और बच्चों की पढ़ाई लिखाई का क्या होगा यह बड़ा सवाल सामने आ गया है। हम आपको बता दें कि इस स्कूल में युक्ति युक्तिकरण के बाद प्रधान पाठक सहित दो शिक्षक पदस्थ है लेकिन प्रधान पाठक नूरपो लाल भोई के लगातार अनुपस्थिति से शाला संचालन प्रभावित हो रहा है। स्कूल में बच्चों की बात करें तो वहां दर्ज बच्चों को स्कूली किताबें भी पूरी नहीं मिल पाई आधे अधूरे किताबों से पढ़ाई हो रही है वहीं गणवेश की पूर्ण रूप से नहीं मिल पाया। शिक्षा शास्त्र प्रारंभ हुए एक माह का समय बीत चुका है लेकिन इस तरह की व्यवस्था को दुरुस्त करने किसी का ध्यान नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह विभागीय उदासीनता को इंगित करता है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!