


सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* नरयावली विधानसभा क्षेत्र में सांगठनिक सक्रियता और कार्यकर्ताओं के मनोबल को नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विभिन्न शक्ति केंद्रों की महत्वपूर्ण बैठकें आहूत कीं। रजाखेड़ी स्थित विधायक कार्यालय, परेट मंदिर (सदर मंडल) और सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित इन बैठकों में विधायक लारिया ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। बैठकों को संबोधित करते हुए विधायक ने स्पष्ट किया कि संगठन की शक्ति उसके कार्यकर्ताओं की सक्रियता और सामूहिक नेतृत्व में निहित है। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशानुरूप प्रत्येक निर्देश को धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता दोहराई। लारिया ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि संगठन को सेवा के माध्यम से जन-जन के हृदय तक पहुँचाना हैं विधायक लारिया ने कार्यकर्ताओं को “सेवा ही संगठन” का मूल मंत्र देते हुए आह्वान किया कि विधानसभा के प्रत्येक शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को इतना अभेद्य बनाया जाए कि जनसेवा का संकल्प घर-घर तक पहुँचे। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। अपने ओजस्वी संबोधन के माध्यम से विधायक लारिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नई कार्यक्षमता के साथ जुटने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक सशक्त कार्यकर्ता ही सशक्त राष्ट्र और सशक्त संगठन की नींव है। बैठकों के दौरान संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु चरणबद्ध रणनीति साझा की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण, बड़ी संख्या में शक्ति केंद्रों के संयोजक, प्रभारी और मंडल स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी ऊर्जा के साथ संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।







