
सोनकच्छ – बुधवार को ग्राम पंचायत भागसरा के गांव भागसरा, खेरिया शाहू, रोशनाबाद, धरमपुरी में अधिकांश किसानों की सोयाबीन फसल पीला मोजेक रोग से खराब हो चुकी हे। पिछले दिनों किसानों ने इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर जी को अवगत कराया था। इस पर विधायक ने मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह से फोन पर चर्चा किसानों की फसल का सर्वे करवाने की बात कही थी। कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्र कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्रके गांव भागसरा, रोशनाबाद, धरमपुरी, खेरिया शाहू में राजस्व विभाग के कर्मचारी पटवारी निर्मला मालवीय, सरपंच बाबूलाल जी धाकड़, भंवर सिंह जी राजपूत,राय सिंह सेंधव,एलकार सिंह, राय सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत,महेंद्र सिंह राजपूत, देवसिंह राजपूत,तेजशिंग सेंधव, छोटू मालवीय, मानकुंवर बाई चौकीदार,हुकम चौकीदार विजेंद्र चौकीदार आदि उपस्थित रहे



