
सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन वर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्वर्ण व्यापारी प्रभंजन वर्मा हत्याकांड:सिद्धार्थनगर पुलिस की बड़ी सफलता,हत्या करने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना गोल्हौरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन वर्मा की गोली मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले कि बीते 11 अप्रैल को स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन वर्मा को लूटने के बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
बीती रात पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान निबीयहवा कोल्हुई मार्ग पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास करने पर वे भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक आरोपियों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों के कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर, दो अदद देशी तमंचे और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक कुमार महाजन ने इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड में शामिल पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों के ऊपर बीएनएसऔर अन्य संबंधित धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।
















