A2Z सभी खबर सभी जिले की

हरिद्वार हाईवे पर रोडवेज बस ने स्कूटी कोटक्कर मारी: महिला का सिर पहिए के नीचेआया, बस को पुलिस ने जब्त किया, ड्राइवरफरार

मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर हादसा हो गया। यहां बेकाबूरोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। पीछे बैठीमहिला घायल हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कियाहै, जबकि मौके से ड्राइवर भाग निकला। हादसे के बादपरिवार में कोहराम मच गया।

हरिद्वार स्टेट हाईवे पर कांठ रोड पर बेकाबू रोडवेज बसने आगे चल रही स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर सवारदो महिलाओं में से एक की बस के पहिए के नीचे आजाने से हुई मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी महिलागंभीर रूप से घायल हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंपमच गया।

सूचना मिलते थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।सड़क पर पड़ी घायल महिला को उठाकर एम्बुलेंस कीमदद से अस्पताल भेजा। वही दूसरी महिला के शव कोकब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिसमामले की जांच में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलतेही परिवार में मचा कोहराम।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Back to top button
error: Content is protected !!