उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊ

।। जे पी डायग्नॉस्टिक सेंटर का झोलाछाप संचालक जे पी चौधरी भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे गैर कानूनी कार्यो को दे रहा अंजाम।।

।। रुधौली सीएचसी के सामने आधा दर्जन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलने का मामला सामने आया।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। डिप्टी सीएमओ अशोक चौधरी के संरक्षण में रुधौली सीएचसी के सामने खुलेआम चल रहे आधा दर्जन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर।।

🏥 जे पी डायग्नॉस्टिक समेत आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटर,नर्सिग होम व पैथोलॉजी अपने रिश्तेदारों से चलवा रहे अशोक चौधरी।

07 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

बस्ती के रुधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सामने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन का मामला गंभीर है । इन सेंटरों पर कार्रवाई को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं और अधिकारी इन्हें पूरी तरह बंद करने में नाकाम रहे हैं।

डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक चौधरी पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) अधिनियम के नोडल अधिकारी हैं, जिन पर इन सेंटरों की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी है।

जे पी डायग्नॉस्टिक सेंटर का झोलाछाप संचालक जे पी चौधरी भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे गैर कानूनी कार्यो को दे रहा अंजाम। खुद को स्पेशलिस्ट बता गरीब मरीजों को गुमराह कर रहा नौसिखिया,विजिटिंग कार्ड में दिख रही फर्जी डिग्रियों की भरमार। सावधान। तस्वीर में दिख रहा फर्जी अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ जे पी चौधरी,जरा बचकर कही आप भी ना हो जाए शिकार।

रुधौली सीएचसी के सामने आधा दर्जन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ये सेंटर डिप्टी सीएमओ अशोक चौधरी के संरक्षण में चल रहे हैं। नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक चौधरी का कहना है कि नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच व छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अवैध सेंटरों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है ।

जानकारी के अनुसार, रुधौली कस्बे में तीन फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर चिह्नित किए गए हैं। इन सेंटरों पर पोर्टेबल मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इन्हें छुपाना आसान होता है। आरोप है कि अवैध सेंटरों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है और इनका एक बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है ।

रुधौली में जे पी डायग्नॉस्टिक नाम से चल रहे अवैध सेंटर व डाक्टर की डिग्री को लेकर शिकायत से कइयों पर रहे उठ सवालिया निशान?

 

Back to top button
error: Content is protected !!