A2Z सभी खबर सभी जिले की

जीत कुने दो में पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ी विभागीय स्पर्धा में चमके..

करेंगे शालेय राज्यस्तरीय स्पर्धा में नागपुर का प्रतिनिधित्व..

         चंद्रपुर:- क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय (म.रा.) पुणे, अंतर्गत जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिल्हा क्रीडा परिषद के मान्यता तथा जीत कुने दो असोसिएशन ऑफ नागपुर के द्वारा आयोजित नागपुर विभागीय शालेय जीत कुने दो स्पर्धा २०२५-२६ का आयोजन दिनांक २६ दिसंबर २०२५ कालावधि ने वर्धमान नगर क्रीडा संकुल, नागपुर यहां संपन्न हुआ। जिसमें नागपुर विभाग के 5 जिल्हों का समावेश था। जिसमें स्थानिक पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी, चंद्रपुर के खिलाड़ियों ने कुल ५ पदक प्राप्त किए, जिसमें ४ स्वर्ण पदक व १ रजत पदक जीते. पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी में भिन्न भिन्न स्कूलों के विद्यार्थी खिलाड़ी अकैडमी में मेहनत और नियमित सराव करते है, और अभी चल रहे शालेय क्रीडा स्पर्धा में जैसे कुश्ती, तायक्वोंडो, किक बॉक्सिंग, जीत कुने दो, कबड्डी इन खेलो जिल्हे में प्रथम स्थान हासिल करके विभागीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए तथा जीत कुने दो खेल में विभागीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए, सोलापुर में होने वाले राज्यस्तरीय शालेय जीत कुने दो क्रीडा स्पर्धा २०२५-२६ के लिए अपना स्थान निश्चित किया। U/१७ लड़कीयो में एफ. ई. एस. गर्ल्स हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा कु. साधना मुकेश देवांगन, यामिनी रवि देवांगन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कु. काजल पवनकुमार देवांगन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार डॉ. अम्बेडकर कॉलेज का छात्र आलोक जगन दुर्गम व कार्मेल अकैडमी ICSE का छात्र पूर्वेश अमित अग्रवाल ने U/१९ गत में प्रथम स्थान हासिल किया। व इनका राज्यस्तरीय शालेय जीत कुने दो स्पर्धा के लिए अपना स्थान निश्चित किया. पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी यह एकमात्र अकैडमी है जो कि विविध खेलो और विविध स्कूलों के लिए खिलाड़ी तैयार करती है, जिसमें विशेष तौर पर शहर के स्कूलों के छात्र छात्राएं नियमित अपने खेलो का सराव करते है। जिसमें मुख्य कोच/ मार्गदर्शक के तौर पर NIS कुश्ती कोच श्री. मुकेश पाण्डेय सर तथा अन्य लडकियों के लिए अन्य कोच है। खिलाड़ियों ने अपने जीत का श्रेय अपने माता पिता व कोच मुकेश पाण्डेय तथा अपने अपने शारीरिक शिक्षक को दिया है। इस अकैडमी के सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने खेलो में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिल्हे व राज्य का नाम रोशन किया है, और आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे ऐसी उम्मीद पैंथर्स स्पोर्टस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री. मुकेश पाण्डेय व सचिव श्री. उमेश पंधरे सर ने जताई है।

Back to top button
error: Content is protected !!