
युवक कुछ दिनों से लापता था। उसका शव बरेली में मिला है।
बदायूं नवादा इलाके में रहने वाला शिवांशु विगत दो अप्रैल से लापता था। उसके परिजन उसे तलाश कर रहे थे तो पुलिस भी उसे खोज रही थी। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने कादरचौक के एक गांव में रहने वाली लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले की कड़ियां खुलती चली गई।
पुलिस के अनुसार, लड़की ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवांशु की हत्या कर दी। लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को बरेली के सुभाष नगर में शव को बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार, शिवांशु का एक दोस्त है। उससे भी लड़की का प्रेम प्रसंग रहा है। इसी त्रिकोणीय प्रेम के कारण शिवांशु को मारा गया। अब पुलिस लड़की और उसके साथ हिरासत में लिए गए दो लड़कों से पूछताछ कर रही है
हत्या का खुलासा
क्षेत्रान्तर्गत आरिफपुर नवादा के रहने वाले अक्षय गौतम ने अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी
जिसके सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा एक महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि वह और उसके पुरुष मित्र ने हिमांशु गौतम की गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्रान्तर्गत एक सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था।




