
लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कन्या नवीन स्कूल गाडरवारा की छात्राओं ने मतदान करने के लिए मेहंदी, पोस्टर व रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया। इसी प्रकार ग्राम पलोहाबड़ा की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मतदाताओं को शपथ भी दिलाई। इस दौरान मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मण्डला के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में 19 अप्रैल को और नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा में 26 अप्रैल को मतदान होना है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मतदाताओं को मतदान करने का संदेश




