बलिया। समाजवादी पार्टी की ओर से बलिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं होने से पार्टी नेताओं की धुकधुकी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि टिकट वितरण के प्रयोग से भी सपा नेता चिंतित हैं। वहीं पार्टी नेता यह भी चर्चा करने लगे हैं कि प्रत्याशी घोषणा यदि शीघ्र न हुई तो जनता के बीच जाने का समय काफी कम हो जाएगा। वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि पार्टी का प्रचार तो पहले से ही चल रहा है। केवल प्रत्याशी के चेहरे का इंतजार है।वैसे कुल मिलाकर बलिया से प्रत्याशी को लेकर पार्टी नेताओं की धुकधुकी बढ़ा दी है। चर्चा है कि पुराने नामों के साथ कुछ चौंकाने वाले नामों पर भी मंथन चल रहा है। खासतौर पर उन नेताओं की जो पार्टी की ओर से कराये गए आंतरिक सर्वेक्षणों में पार्टी की अपेक्षा पर खरे नहीं उतर पाए हैं।भाजपा ने नीरज शेखर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी की घोषणा होनी अभी बाकी है।सूत्रों की माने तो किसी उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश के कारण अभी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी है। वहीं बलिया से पार्टी को केवल जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है, जिस पर अब जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है। ऐसे में सोच-विचार के साथ प्रत्याशी पर फैसला होने की उम्मीद है।
2,626 Less than a minute