A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंदरायगढ़रायपुर

श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली

श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नये राज्यपाल को दी बधाई

महासमुन्द/रायपुर, 31 जुलाई 2024/ श्री रामेन डेका ने आज छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल के रूप में आयोजित गरिमामय समारोह में अपने पद की शपथ ली। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रॉबर्ट श्री राकेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री डेका ने ईश्वर के नाम की शपथ ली। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी अपॉइंटमेंट। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति कैलिफोर्निया श्री रमेश सिन्हा ने गवर्नर श्री डेका को पुष्पगुच्छ उद्योगपति को पद दिया और शुभकामनाएं दीं।

समारोह में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने श्री रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा जारी किया गया स्मारक ऑफ रॉकेट्स। शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन और समापन समारोह नेशनल पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर राज्य गीत की धुनें भी बजाई गईं। शपथ ग्रहण के बाद गवर्नर श्री रामेन डेका को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री माउंटेन साव, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, वाणिज्य एवं उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री नारायण दास चावला, लोक स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कल्याण, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी, राजस्व, संग्रहालय एवं युवा कल्याण मंत्री , मंत्री श्री टंकराम वर्मा, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूूपेश अग्रवाल सहित अन्य विधायक उपस्थित थे।

घटना में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के आयुक्त श्री एन.के. शुक्ला, श्री आलोक चंद्रवशी, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कुमार कौशिक, श्री नारायण चंदेल, श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री, अल्पसंख्यक, नेतागण शामिल संघ, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेनू पिल्ले, श्री सुब्रत साहू, श्री मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सचिव जनरल श्री वी. पी. वर्मा, राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रताप पांडे सहित वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यपाल के बेल्जियम, कॉमर्स के पितृ पक्ष, मीडिया सचिव एवं अन्य आवासीय नागरिक उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री रामेन डेका का जीवन परिचय इस प्रकार है-

छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल श्री रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के सुआलाकुची, कामरूप (असम) में हुआ। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री सुरन्द्र नाथ डेका और माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती चम्पावती डेका है। उनके परिवार में धर्म पत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी और दो बच्चे हैं। उन्होंने बी.आई. की डिग्री दर्शनशास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, कॉलेज यूनिवर्सिटी असम से प्राप्त की।

श्री रेमेन डेका एक वयोवृद्ध सहयोगी हैं। वे सन् 1977 से राजनीति में सक्रिय हैं। वे वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। रामेन डेका वर्ष 2006 में असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह रहे हैं। श्री डेका 2021 अगस्त माह से असम राज्य के नवप्रवर्तन एवं परिवर्तन आयोग के (कैबिनेट मंत्री का पद) के उपाध्यक्ष पद पर 29 जुलाई 2024 तक रह रहे हैं।

वे दो बार न्यूनतावादी रहे। पहली बार वर्ष 2009 में 15 वी. विधानसभा के लिए असम के मंगलदोई सीट से न्यूनतम चुनाव किये गये थे। इस दौरान वे गृह मामलों की प्रतिष्ठित समिति के सदस्य, लोक लेखा के सदस्य, भूटान संसदीय मैत्री समूह के सदस्य, उपाध्यक्ष विधान समिति के सदस्य, सदनों की बैठकों से लेकर सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति के सदस्य रह रहे हैं। उसके बाद वर्ष 2014 में वे 16वीं कक्षा के लिए मासूम बने रहे। दूसरे पद में वे डेकावोमन में राष्ट्रपतियों के पैनल के सदस्य भी रह रहे हैं।

इस दौरान सदस्य परामर्श समिति, सलाहकार सदस्य समिति, सदस्य विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय मामले, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के तहत केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य, भारत-चीन संसदीय मैत्री समूह, सदस्य चाय बोर्ड के सदस्यों का दायित्व शामिल किया गया। दूसरे पद में सदस्य ही गृह मामलों की स्थायी समिति, सदस्य सामान्य परियोजना समिति, सदस्य उप समिति द्वितीय अनुमान समिति, सदस्य विदेशी मामलों की स्थायी समिति रहे और 2021 से अभी तक नवप्रवर्तन रूपान्तरण आयोग असम के उपाध्यक्ष रहे।

श्री डेका ने 31 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!