
सारणी पाथाखेड़ा अघोषित बिजली कटौती को लेकर पाठाखेडा के बिजली पहुंचकर एन एस यु आई ओर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के कार्य वाहक अध्यक्ष विक्की सिंह के मार्ग दर्शन में रोहन सिंह रघुवंशी ने बताया बिजली विभाग व्यापार के समय जान बुझकर अघोषित बिजली कटौती कर रहा जिससे व्यापारी वर्ग आटा चक्की ओन लाइन वाले को भारी नुक्सान हो रहा हे अगर बिजली विभाग अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो जल्दी बड़ा आंदोलन किया जाएगा आंदोलन करने वालों में गोतम नागले पवन रघुवंशी गोरव विक्की सिंह सहित बड़ी संख्या में एन एस यू आइ ओर युथ कांग्रेस के लोग मौजूद थे



